हरदोई: एक्सप्रेस-वे निर्माण ने फिर ली 2 बच्चों की जान

मिट्टी खनन कर खोदे गए गड्ढों में बरसात का पानी भरने से दो बच्चो की मौत हो गयी।

0
16

यूपी के हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र के मंगली पुरवा के पास गंगा एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढों में बरसात का पानी भरने से वह तालाब बन गया है। जिसमें 2 बच्चों की डूबने से मौत हो गई। जहाँ परिजनों ने एक्सप्रेस-वे निर्माण कंपनी को बच्चों की मौत का जिम्मेदार बताया है।

हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र के मंगली पुरवा के बगल मे गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण हो रहा है। जहां पर मिट्टी निकालने के लिए खोदे गए गड्ढों में बरसात का पानी भरने से वह तालाब बन गया हैं। गांव के 2 बच्चे घास काटने गए थे इस दौरान उनके पैरों में मिट्टी लगने से वह तालाब में हाथ पैर धोने लगे तभी फिसलने से दोनों बच्चे डूब गए और उनकी मौत हो गई। परिजनों ने बच्चों की मौत का जिम्मेदार गंगा एक्सप्रेसवे की निर्माण कंपनी पर लगाया है। अपर पुलिस अधीक्षक नपेंद्र ने बताया कि बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और एक्सप्रेस-वे निर्माण कंपनी पर लगे आरोपों की जांच की जाएगी।