यूपी के सहारनपुर (Saharanpur) में पुलिस ने एक युवती की हत्या का खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार करने का काम किया है। यहां पुलिस ने युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की और उसे जेल तक पहुंचाने का काम किया।
प्रेमी ने की थी अपनी प्रेमिका की हत्या
सहारनपुर (Saharanpur) पुलिस ने एक युवती की हत्या का 18 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया। इस घटना को लेकर एसपी देहात सागर जैन ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि मृतक युवती का सागर पुत्र देवेंद्र निवासी ग्राम दरिया थाना मुंडाली जनपद मेरठ के साथ पिछले करीब तीन-चार वर्षो से प्रेम प्रसंग था। जैसे ही मृतका को पता चला कि सागर कि पहले से शादी हो चुकी है उसने सागर के साथ बातचीत करनी बंद कर दी थी। सागर को यह शक था कि युवती का किसी अन्य व्यक्ति के साथ अफेयर चल रहा है इसी के चलते वह कल थाना गंगोह क्षेत्र के रादौर पहुंचा और उसने युवती को फोन करके बुलाया तो युवती ने उससे बात करने से मना कर दी जिससे आहत होकर सागर ने छुरा निकाल कर यूवती की हत्या कर दी हत्या करने के बाद घटना में प्रयुक्त छुरा ,मोबाइल सागर ने एक आम के बाग में छुपा दिया था। पुलिस ने सागर को गिरफ्तार कर लिया है व घटना में प्रयुक्त छुरा व मृतक युवती का मोबाइल भी बरामद कर लिया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई और उसे जेल पहुंचाया गया।