वाराणसी: न्याय की गुहार लगाने पीड़ित एंबुलेंस से पहुंचा कमिश्नरेट कार्यालय

0
44

Uttar Pradesh: वाराणसी (Varanasi) में न्याय की आश में एक मां अपने बेटे को एम्बुलेंस से लेकर पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंची तो हड़कंप मच गया। एम्बुलेंस सीपी कार्यालय के पोर्टिकों में रुकी तो वहां मौजूद पुलिस कर्मी सकते में आ गए। एम्बुलेंस से एक बुजुर्ग महिला उतरी तो लोगों ने देखा अंदर एक युवक घायल अवस्था में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर लेटा था। उसके बाद महिला से पुलिसकर्मियों ने वजह पूछी। वजह जान पुलिसकर्मियों ने उन्हें एडिशनल सीपी के रूम जाने को कहा, जहां पहुंची महिला फूलमती ने आपबीती बताई तो एडिशनल सीपी भी खुद को नहीं रोक पाए और एम्बुलेंस तक पहुंच गए। एडिशनल सीपी ने इस मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। 

घायल बेटे को लेकर सीपी कार्यालय पहुंची लक्ष्मीकुंड थाना लक्सा की रहने वाली मां फूलमती ने बताया कि उसका बेटा शंकर सेठ अपनी दूकान से काम के बाद लौट रहा था। उसी समय कुछ लोगों ने उससे बहस करने के बाद उसे लोहे की रॉड से मारकर घायल कर दिया। बेटा लहूलुहान हालत में घर पहुंचा। इस घटना के दौरान उसका पर्स और मोबाइल गायब हो गया था। बेटे को इलाज के लिए भर्ती कराकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया तो वहां हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। ऐसे में इन्साफ के लिए यहां आयी हूं।

माँ की आंखों में आंसू देख एम्बुलेंस तक आए एडिशनल सीपी ने मौके पर पहुंचकर युवक को देखा और हाल-चाल जाना। उन्होंने कहा कि लड़के को इलाज की जरूरत है। ऐसे में उसे यहां नहीं लाना चाहिए था। वहीं इस सन्दर्भ में कार्रवाई की जा रही है। महिला का आरोप है कि हलकी धराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने 323, 504 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। हम इस मामले में सिनियर अधिकारियों से इस मामले की जांच करवाकर दोषियों को सजा देंगे, यदि वह दोषी पाए गए।