मोगा दो स्कूली बसे ट्रक के साथ टकराई 

26 बच्चे घायल 3 हालत गंभीर 

0
21
मोगा

मोगा : लुधियाना के मुख्य मार्ग पर मेहना गांव के पास चटनया स्कूल की दो बसों से एक ट्रक की टककर हो गयी। इस हादसे में 26 बच्चे और बस चालक घायल हो गया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक घायलों में 3 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

वही जांच एएसआई राज सिंह अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल की दोनों बसें हाय बिफोर यू टर्न लेने के लिए खड़ी हुई थी। तभी एक ट्रक पीछे से आकर बसों से टकरा गया। इस टककर के दौरान 26 बच्चे और एक बस चालक जख्मी हो गया है। सभी घायल बच्चों को मोगा के सरकारी अस्पताल इलाज के लिए पहुंचा दिया गया है।