बरेली: बिजली ऑफिस पर पहुंचकर ग्रामीणों ने काटा हंगामा

0
7

यूपी के बरेली (Bareally) में बिजली कटौती से परेशान होकर एक गांव के लोग भारी संख्या में बिजली ऑफिस पर पहुंचे जहां पर उन्होंने जमकर हंगामा काटने का काम किया तो वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि आपकी समस्या का समाधान होगा।

लाइट की समस्या से परेशान चल रहे उपभोक्ता

बरेली (Bareally) जिले के भुता थाना क्षेत्र ग्राम नरई नौआनगला में बिजली लाइट के उपभोक्ता कनेक्शन अधिक होने के कारण बार-बार ट्रांसफार्मर खराब हो जाते हैं। वहीं भुता बिजली घर आए ग्रामीणों का कहना है कि बिजली के खंभों के तार अधिक खराब है और कनेक्शन उपभोक्ताओं का अधिक लोड होने के कारण ट्रांसफर खराब हो जाता है बही जिसकी शिकायत बिजली घर में पहले एसडीओ को प्रार्थना पत्र देकर 100 केवी का ट्रांसफर लगवाने की मांग की थी लेकिन अभी तक 100 केवि का ट्रांसफर नरई नौआ नगला में नहीं रखा गया है जिसमें भुता बिजली घर जेई संतोष कुमार शर्मा ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा जल्द ही लाइट का संशोधन किया जाएगा। जिसके बााद ग्रामीणों ने हंगामा काटना बंद किया और कहा कि बिजली विभाग जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here